
IPL 2025 News: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 36वा मैच राजस्थान रॉयलस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शनिवार 19 अप्रैल को शाम 7:30 से जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जायेगा,जो बहुत हि रोमांचक मैच होने वाली है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ये सीजन राजस्थान रॉयलस के लिए बहुत खराब रहा है क्युकी इसने अभी तक कुल 7 मैच खेले है जिसमें मात्र 2 मैच में जीत हासिल की बांकी के 5 मैच में हार हुई है इसी वजह से राजस्थान रॉयलस की स्तिथि बिगड़ी हुई है।
वही लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करे तो इसने अभी तक इस सीजन में कुल 7 मैच खेले है जिसमें 4 मैच में सफलतापूर्वक जीत हासिल की और 3 मैच में हार का मुँह देखना परा है इसके बाबजूद भी लखनऊ सुपर जायंट्स की स्तिथि राजस्थान रॉयलस से थोड़ी बहुत अच्छी है।
हलाकि इस मैच में दोंनो हि टीम को प्लेऑफ में रहने के लिए जीत की जरूरत है ऐसे में मैच बहुत हि रोमांचक देखने को मिलेगी क्युकी दोनों हि टीम हर हाल में जीत हासिल करने के लिए मैदान पर आएंगी, इसी वजह से उत्साह और आनंद से भड़ा ये मैच शम 7:30 से खेला जायेगा।
ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर पर खेला जायेगा,ये पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को हि बहुत बढ़िया सपोर्ट करती है,यहाँ गेंदबाज भी अपना जलवा बिखेर सकती है और बल्लेबाज भी ऐसे में इस मैच में हाई स्कोरिंग रन बनने की भी उम्मीद है और लो स्कोरिंग का भी अब देखना ये है की इस पिच पर कौन अपना जलवा बिखेरता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस मैच में राजस्थान रॉयलस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कुछ इस तरह की हो सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग11:-एडेन मार्कराम,मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई।
राजस्थान रॉयलस प्लेइंग11:-यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर) शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर,वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना वैभव सूर्यवंशी , संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे और कुमार कार्तिकेय।