Car lounch Updates: भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX लॉन्च

car lounch updates

car lounch updates: भारतीय मार्केट में मारुती सुजुकी ने पहले हि 40% जगह बना रखी है,उसके बाद भी इस कम्पनी ने मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX नाम की एक गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने का फैसला किया है जिसे अप्रैल 2025 में नई नई फीचर और डिज़ाइन के साथ लॉन्च कर रहे है, जो मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार है।

मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX की इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर कैसी होगी

मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX में कई सारे नई फिचर होने की संभावना जताई जा रही है जिसमें इंटीरियर फिचर की बात करे तो इंटीरियर फिचर में एक बड़ी टचस्क्रीन यूनिट का सेटअप किया गया है जो पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ मिलकर काम करती है,इसके अलावा इस कार में दो स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग वील की सुविधा दी गई है, इसके साथ हि इसमें इलेक्ट्रिकली अड्जस्टेबल फ्रंट सीट्स लगाया गया है जो काफी आराम दायक है।

इसकी एक्सटीरियर फीचर की बात करे तो इस कार में ड्युअल-पॉड हेडलैम्प्स दी गई है, सिल्वर कलर के मल्टी-स्पोक अलॉय वील्स का सेटअप किया गया है,इसके अलावा इसमें एलईडी टेललाइट्स की सुविधा दी गई है, पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार, फ्रंट डोर-माउंटेड, रियर वाइपर और वॉशर की भी सुविधा दी गई है,इसके अलावा रूफ़ रेल्स भी दिया गया है, जो एक बहुत बढ़िया और एडवांस्ड फिचर है,इसकी मदद से आप जब चाहे कार की छत को ऊपर से स्लाइड करके हटा सकते है, इसके साथ और भी कई सारे फिचर दी गई है जो एक शानदार लुक प्रदान करती है।

car lounch updates :मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX की बैटरी और रेंज कैसी होगी

मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX की बैटरी की बात करे तो इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर का सेटअप किया गया है, उसके साथ हि एक 60kWh का जबरदस्त बैटरी पैक दिया गया है जो खास कर इसी कार के लिए डिज़ाइन करके बनाया गया है, इसे चार्ज करने के लिए एक चार्जर भी दिया गया है जिससे एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी 550 km की रेंज तक बड़े असानी से यात्रा तै कर सकते है।

car lounch updates : मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX कब लॉन्च होगी और कितनी कीमत हो सकती है

मारुती सुजुकी ई-विटारा eVX को भारतीय बाजार में विश्व स्तर पर सेल के लिए अप्रैल 2025 में हि लॉन्च कर दी जाएगी,जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत के बारे में ऐसी जानकारी मिली है की 20 से 25 लाख तक की रेंज में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *