INDIA News:भारत के सभी दुश्मन देश ने पाकिस्तान से हाथ मिलाई

Delhi News

INDIA News: कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सारे कदम उठाये है जिसमें पाकिस्तान को भारी नुक्सान का सामना करना परा है इतना हि नहीं इसके अलावा ये उम्मीद जताई जा रही है की यही स्तिथि रही तो भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होने की 90% संभावना है।

INDIA News :पाकिस्तान को किन किन देशों ने भारत के खिलाफ साथ देने का वादा किया

ऐसी स्तिथि में भारत के तीन दुश्मन देश खुलकर सामने आई है जिसने खुलेआम दाबा किया है की अगर भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगांव आतंकी हमले के बाद अगर किसी प्रकार की कोई जंग हुई तो हम पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत के खिलाफ खड़ा होंगे, इसमें सबसे पहले नंबर पर है चीन जिसने हमेशा हि पाकिस्तान का साथ दिया है और भारत के खिलाफ हुए मदभेद में भी पाकिस्तान के साथ खड़ा है जिसने भारत के द्वारा किये गये 5 फैसले के बाद पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी उसमें भी चीन ने अभी पाकिस्तान को सहयोग की है।

इसके अलावा दूसरे देश की बात करे तो वो तुर्की है जिसने ये कहा है की अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई तो मै पाकिस्तान के साथ हि खड़ा हुँ, और तीसरे नंबर पर अजरबैजान ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली जंग में पाकिस्तान का साथ देने का दबा किया है, इतना हि नहीं इन तीनो दुश्मन देश ने पाकिस्तान को बहुत सहयोग की है चीन और तुर्की ने पाकिस्तान को भर भर के बम बारूद, गोली, तोप, सनैपर, बड़े बड़े खतरनाक हथियार, मिसाइल आदि जितने भी खतरनाक हथियार होते हैं वो पाकिस्तान को एक्सपोर्ट कर दी है और इसने ये भी कहा है की अगर भारत और पाकिस्तान के बीच अगर जंग हुई तो मै वादा करता हुँ की आपको जितने भी हथियार की जरूरत होगी वो मै आपको दूँगा।

INDIA News:भारत के साथ देने वाला देश कौन सब है पाकिस्तान के खिलाफ

वहीं भारत की बात करे तो सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी मिली है की मात्र दो देश है जो पूर्ण रूप से पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ अभी तक खड़ा हुआ है पहला है इजरायल और दूसरा ब्रेटेन जिसने ये कहा है की अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुई तो मै सम्पूर्ण शक्ति के साथ भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खड़ा हुँ, इसके अलावा अमेरिका और यूरोपीय देश की बात करे तो ये दोनों देश पाकिस्तान के खिलाफ भारत का साथ देने में इक्षुक नहीं है ये दोनों देश इस जंग से अलग होना चाहती है क्युकी इन्होंने अभी तक खुलकर कोई जबाब नहीं दिये है की मै पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ खड़ा हुँ इस आधार पर ऐसा लग रहा है हलाकि ये निश्चित नहीं हुई है की अमेरिका और यूरोप इस जंग में भारत के साथ खड़ा नहीं है अभी समय है और कुछ भी हो सकता है।

हलाकि भारत के पक्ष में ईरान और सऊदी अरब दिखाई दे रहे है क्युकी इन्होंने इस युद्ध को टालने के लिए दोनों देश के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से समझौता करने की बात की है जिसके आधार पर ये कह सकते है की ये दोनों देश के बीच युद्ध को टालने की कोशिश में लगे हुए है लेकिन आगे कौन देश किसका साथ देता है वो अभी फिक्स नहीं हुई है लकी ये पक्की हो गई है की पाकिस्तान का साथ देने के लिए अभी तक भारत के तीन दुश्मन देश सामने आई है जिसमें चीन,तुर्की और अजरबैजान एक साथ पाकिस्तान के साथ खड़ा है और भारत के साथ अभी तक दो देश अपनी पुरी शक्ति के साथ खड़ा है जिसमें पहला इजरायल और दूसरा ब्रेटेन ये दोनों फेश पुरी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ भारत के साथ खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *