अगर आप किसी भी प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या फिर तलाश कर रहे है तो आप सभी के लिए भारत सरकार एक सुनहरा अवसर लेकर आया है, जिसमे भारत मे सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए DDA यानि की दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत सरकारी नौकरी पाने की शानदार अवसर प्रदान की जा रही है, जिसका नाम यंग प्रोफेशनल है, जिसकी सबसे बड़ी खशियत ये है की इस नौकरी को पाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है, इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों की चयन सीधे इंटरव्यू के माध्यम से की जा रही है, इससे जूरी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढे|
DDA vacancy 2025 में कौन कौन कर सकते है आवेदन
इस सरकारी नौकरी के लिए भारत के जीतने भी नौकरी की तलाश कर रहे युवा है वो सभी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है, जिसकी शैक्षणिक योग्यता काम से काम 10 वी पास आउट होना अनिवार्य है, इसके अलावा जो उमीदवार 12 वी या फिर किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या फिर तकनीकी डिग्री प्राप्त कर लिए है वो सब भी इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है , साथ ही वो एक भारतीय नागरिक अनिवार्य रुप से होना चाहिए|
DDA vacancy 2025 के तहत किन किन पदोपर भर्ती आरंभ की गई है
भारत सरकार द्वारा निकली गई दिल्ली विकास प्राधिकरण की नई सरकारी नौकरी मे विभिन स्तर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए इसका आयोजन कीया गया है, जिसमें की स्तर की नौकरी योग्यता के अनुसार प्रदान की जाएगी, जिसमें सबे पहले मुख्य रुप से Architect की पोस्ट के लिए 2 रिक्त पद पर नयुक्ति की जाएगी, इंटेरियर डिजाइनर के लिए 2 पद पर नयुक्ति होगी, इसके अलावा Landscape Architect की एक पोस्ट और Urban Designer की एक रिक्त पोस्ट पर भर्ती होगी, जिसकी इंटरव्यू तिथि 19 और 20 अगस्त है, इसके अलावा [group a,b or c] के विभिन्न स्तर के 1384 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमे कई सारे डिपार्ट्मन्ट है|
DDA vacancy 2025 के तहत 1384 खाली पदों की भर्ती के लिए पोस्ट कौन कौन से है
भारत की इस सरकारी नौकरी के लिए विभिन्न रिक्त पोस्ट है, Junior Engineer Civil, Electrical/Mechanical, Assistant Executive Engineer, Assistant Section Officer, Stenographer Grade D,Legal Assistant, Patwari, Naib Tehsildar, Multi-Tasking Staff,Deputy Director,Assistant Director,Programmer,Surveyor,Junior Translator or Architectural Assistant इन सभी रिक्त पदों की भर्ती के लिए भारत सरकार ने इस सरकारी नौकरी की भर्ती आरंभ की है|
इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया online DDA के आधिकारिक वेबसाईट dda.gov.in पर की जाएगी, जिसमे उम्मीदवार को अपनी पूरी qualification देकर फूल फिल करना है, इस सरकारी नौकरी की अनलाइन आवेदन की निश्चित तिथि सितमबर 2025 बताई जा रही है, उसके बाद आपको एक एंटेरवीव के लिए बुलाया जाएगा, उसे आपको पास करने के बाद ही इस नौकरी के लिए चयनित कीया जाएगा,
DDA की इस नौकरी में वेतन कितनी मिलेगी
भारत सरकार द्वारा निकली गई दिल्ली विकास प्राधिकरण के तहत होने वाली सरकारी नौकरी मे सभी पोस्ट के लिए अलग अलग वेतन दी जाएगी, जिसकी न्यूनतम सेलरी 20 हजार से शुरू होगी और 70 हजार तक मिलेगी, सभी पोस्ट के लिए एक समान वेतन नहीं है, जिनको जो पोस्ट मिलेगा उनको उसी अनुसार वेतन मिलेगी|
I