
stock market News: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को खुलने के बाद जबरदस्त चढाव की है जिसमें सेंसेक्स लगभग 1650 अंक बढ़ी है और 76,773 पर अभी अच्छी लाभ मार्केटर को दे रही है जिस वजह से सारे इन्वेस्टर अच्छे रिटर्न के साथ बहुत प्रसन्न है।
इसके साथ हि निफ़्टी 500 अंक से ऊपर चढ़ी नज़र आ रही है और अभी ये 23,330 पर उच्छाल मार रही है, जिस वजह से निफ़्टी बैंक भी बहुत तेजी से ऊपर गई है,उसमें भी लोगों को बहुत अच्छा रिटर्न मिला है, इसके अलावा और भी कई सारे शेयर अचानक से ऊपर गई है।
जिसमें टाटा मोटर्स की शेयर 5 फीसदी ऊपर की ओर चढ़ी है,DLF कि शेयर्स 4.46 फीसदी ऊपर गई है, भारतीय हेक्सकॉम की शेयर्स लगभग 5.27 फीसदी ऊपर गई है इसके अलावा अन्य और भी कई शेयर्स बाजार खुलने के बाद ऊपर गई और इन्वेस्टर्स को अच्छा रिटर्न दिया है।
ये शेयर्स अचानक ऊपर चढ़ने का तीन महत्वपूर्ण करण है,सबसे पहला कारण ट्रंप के द्वारा टैरिफ को 90 दिनों से लोक दिया गया था,उसे फिर से छोड़ने की वजह से स्टॉक मार्केट में काफी उच्छाल आई है,दूसरा कारण है,RBI के द्वारा रेपो रेट में लगातार कटौती जिस वजह से बैंक भी अब काफी अच्छी रिटर्न प्रदान कर रही है।
इसके अलावा तीसरा और अंतिम कारण ये बताया जा रहा है की हैवीवेट के शेयरों में लगातार खरिदारी की जा रही है जिस वजह से भारतीय स्टॉक मार्केट को ऊपर चढ़ने में काफी मदद मिली है,इन्हीं सब कारणों की वजह से बताया जा रहा है की भारतीय शेयर मार्केट तेजी से ऊपर गई है और इन्वेस्टरों को अच्छा रिटर्न प्रदान किया है।