UPSC Mains Admit Card 2025 जारी: सीधे लिंक से करें डाउनलोड

UPSC Mains Admit Card 2025,

भारत की सबसे महत्वपूर्ण , प्रतिष्ठित और लोकप्रिये परीक्षाओं में से एक है संघ लोक सेवा आयोग यानि की UPSC की परीक्षा जिसमें पूरे भारत के लोग भाग लेते है,ये परीक्षा बहुत ही कठिन है जो देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में टॉप 1 में आती है, इस साल सिविल सेवा परीक्षा की इंतजार जीतने भी उम्मीदवार कर रहे थे उन सभी का इंतजार खतम और सभी के लिए एक बड़ी खबर है, लोक सेवा आयोग ने 2025 की UPSC Mains Admit Card अपने आधिकारिक वेबसाईट upsconline.nic.in पर जारी कर दी है, जिसे सभी अभियार्थी अपने अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की से इस admit card को डाउनलोड कर सकते है, इस admit card को 19 अगस्त को जारी कीया गया है, इसके साथ ही मेन परीक्षा की तिथि की भी घोषणा हो चुकी है ये परीक्षा 20 सितमबर से 29 सितमबर के बीच निर्धारितकी गई है,जिसमे कुल रिक्त पद मात्र 1056 है|

UPSC Mains Admit Card को डाउनलोड कैसे करना है

साल 2025 में जीतने भी लोक सेवा आयोग के इस परीक्षा मे हिस्सा लिए हुए उम्मीदवार है, वो सभी बड़े आसानी से अपने admit card को डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं,उसके बाद वही होम पेज पर e- Admit Card for Civil Services Main Examnation 2025 की लिंक देखने को मिलेगी उस पर क्लिक करना है, उसके बाद लॉगिन पेज ओपन होगा वहाँ अपना रजिसट्रेशन आईडी देना होगा, साथ ही जन्मतिथि और सिक्योरिटी दर्ज करनी होगी, उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है, वही आपको अपना admit card देखने को मिलेगा उसे डाउनलोड कर लेना है|

UPSC Mains Admit Card पर क्या सब दर्ज होना अनिवार्य है

लोक सेवा आयोग द्वारा मेन परीक्षा के admit card को सबसे पहले आप शांति पूर्वक जांच करले की उस पर दी गई जानकारी आप के अनुसार है की नहीं, क्युकी अगर आप ने चेक नहीं किए और परीक्षा देने चेले गए वहाँ कुछ गर्वरी हो गई तो आपके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी और आपका बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा,इसलिए admit card को जरूर चेक करें और इसमें कुछ गर्वरी है तो तुरंत UPSC हेल्पडेस्क से संपर्क करके सही करवाए, इसमें आपको क्या सब जांच करना है इस बात की भी जानकारी मै आपको दे देता हूँ, तो उम्मीदवार का नाम और फोटो,रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन आईडी,परीक्षा केंद्र का नाम, पता और परीक्षा की तिथि, समय और पता इसके साथ विषय और परीक्षा संबंधित निर्देश ईन सभी की जांच आपको जरूर करना है|

UPSC Mains परीक्षा में साथ ले जाने वाले दस्तावेज और पेटर्न

इस परीक्षा के अंतरगत प्रवेस पाने के लिए उम्मीदवारों को admit card के साथ और भी कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ में सेंटर पर अनिवार्य रुप से होना चाहिए, जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी और परीक्षा से कुछ दिन पहले की एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो ले जाना होगा, इन सभी दस्तावेज को चेक करने के बाद ही आपकी एंट्री होगी, एक और सबसे महत्वपूर्ण बात आपको सेंटर पर परीक्षा से काम से काम एक घंटा पहले ही पहुवहन है वो भी बिना मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट्स, इसके अलावा अब इस परीक्षा की पेटर्न की बात करे तो इसमें कुल 9 पेपर शामिल होंगे, जिसमें से 7 पेपर मेरिट की गिनती में आती है, ये परीक्षा कुल 1750 अंक की होगी,इसके अलावा 275 अंक की इंटरव्यू ली जाएगी, इसके बाद ही आपको ये सरकारी नौकरी मिलेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *