हालही में बिहार सरकार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में विभिन्न सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर सरकारी नौकरी देने के लिए बिहार में बहुत तेजी गति से भर्ती आरंभ कर दी है, अभी फिलहाल बिहार सरकार ने BPSC DSO Vacancy 2025 के दौरान district statistical officer के खाली पद को भरने के लिए भर्ती आरंभ की है जिसमें बिहार के जीतने भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तलाश में है उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है, अगर कोई भी अभियार्थी इस नौकरी के इक्षुक है, तो वो इसमें दिए गए जानकारी के निर्देशा अनुसार इस नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते है, तो आइए मै इस बात की जानकारी जैसे की इसमें कितने पद हैं,योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन के बारे पूरे विस्तार से प्रदान करता हूँ|
BPSC DSO Vacancy 2025 में जो DSO यानि की district statistical officer क्या होता है?
सबसे पहले मै बिहार सरकार के द्वारा निकली गई भर्ती में जो पद है उसके बारे में बात दूँ, DSO का मतलब जिला सांख्यिकी पदाधिकारी होता है, जिसका मुख्य काम जिले से संबंधित सांख्यिकीय आंकड़ों की गणना करने का काम होता है, जिसका एक चार्ट बना कर सरकार के समक्ष पेश करना होता है, जिससे सरकार को विभिन्न विकास कार्यों, योजनाओ को पारित करने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलता है, साधारण शब्द में इसका काम DSO का काम जिले के डाटा मैनेजर का होता है, इसमें कुल कितने पदों पर भर्ती आरंभ की गई है उसका अभी कोई निर्धारित डेटा जारी नहीं कीया गया है, लकीं इस डाटा को बिहार सरकार के द्वारा बहुत जल्द विस्तारित रुप से घोषणा कर दी जाएगी, इसमें नौकरी के स्थान की बात करे तो ये नौकरी बिहार के विभिन्न जिलों के अंतरगत पोस्टिंग की जाएगी, जिसके कार्य से संबंधित जानकारी आपको मिल ही चुकी है |
BPSC DSO Vacancy 2025 के अंतरगत उम्मीदवारों की शैक्षिनिक योग्यता और आयु कितनी होनी चाहिए
इस सरकारी नौकरी के लिए मुख्य रुप से जो भी इक्षुक उम्मीदवार है उनके पास गणित की अच्छी ज्ञान होना चाहिए, उसके साथ गणित विषय से किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही जो उम्मीदवार रिसर्च, डेटा एनालिसिस और प्रशासनिक विभाग में अपनी चाह रखते है तो उनके लिए भी यह एक सुनहरा मौका है अपना कैरीयर बनाने का वो लोग भी इसमें अप्लाय कर सकते है, इसके अलावा इसकी आयु सीमा की बात करे तो इसमें तीन प्रकार से आयु की विवरण की गई है सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 21 से 37 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है, महिला और पिछर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए, साथ ही अनुसूचित जाती, जनजाति के लिए 42 वर्ष तक की आयु सीमा दी गई है|
BPSC DSO Vacancy 2025 की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कैसे करना है|
इसमें अप्लाय करने के लिए आपको सबसे पहले BPSC की अपनी वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर जाना है, उसके बाद अप्लाय ऑनलाइन की पेज पर जाकर DSO भर्ती लिंक पर क्लिक करना है, उस पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करके के बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना है, उसके बाद उसको सबमिट कर देना है, उसकी प्रिंटआउट को निकाल कर आपको अपने पास रखना है, DSO की नौकरी के लिये मुख्य रुप से आपको तीन चरण पास करने होंगे, सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा को पास करना होगा, उसके बाद मुख्य परीक्षा इन दोनों में पास होने के बाद आपको एक इंटरव्यू देने होंगे इसमें पास होने के बाद आपको ये सरकारी नौकरी प्राप्त होगी, जिसमें आपको 53,100 से 1,67,800 रुपये मासिक वेतन प्रदान की जाएगी|