राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन 2025: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन 2025

राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन 2025: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

भारत सरकार ने साल 2025 में देश की फ्यूचर को मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए एक बहुत बड़ी घोषणा की है, जसके तहत सबसे अधिक फायदा देश की अर्थव्यवस्था में होने वाला है, इसका नाम राष्टीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन है, इस मिशन के अंतरगत भारत अब खनिज के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनने जा रही है, इसमें भी सबसे अधिक बल उन खनिज मटेरियल पर दी जाएगी, जिस पर अभी के समय देश में आधुनिक तकनीकी और औद्योगिक विकास पूर्ण रुप से निर्भर है, इसी सब को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस नई योजना को लागू कीया है, इससे देश में विभिन्न उद्योगिक विभाग में तेजी मिलेगी, साथ ही रक्षा क्षेत्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऊर्जा और ऑटोमोबाइल के क्षेत्रों में वृहत स्तर पर उत्पादन की जाएगी |

राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन 2025 का मुख्य उदेश्य क्या है ?

इस मिशन का सबसे महत्वपूर्ण उदेश्य मुख्य रुप से 5 है जिसमें सबसे पहला है खनिज आत्मनिर्भरता जिसके तहत भारत में रेयर अर्थ और अन्य महत्वपूर्ण खनिजों के घरेलू उत्पादन में कई हद तक बढबा मिलेगी, इसके बाद दूसरा है आयात पर जीतने भी निर्भर वस्तु है उन सभी का भारत में उत्पादान जिससे चीन सहित अन्य जीतने देश को आयात के लिए पैसे दिए जाते है उसको भारत में ही निवेस करके उस वस्तु को उपलब्ध की जाएगी, जिससे भारत का पैसा भारत में ही रहेगी, इससे भारत की भी अर्थव्यवस्था में मजबूती वृहत स्तर पर मिलेगी |

इसके बाद तीसरा सबसे बड़ा उदेश्य है देश में नई खोज और अन्वेषण जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में छिपे जीतने भी खनिज के भंडार है उसकी पहचान करके उसे बाहर निकाल कर देश में उद्योगिक विभागों को वस्तु की निर्माण में मदद मिलेगी,उसके बाद इससे देश को मिलने वाली फायदा है उद्योगिक में मजबूती प्रदान करना जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी निर्माण, सेमीकंडक्टर, रक्षा और अक्षय ऊर्जा क्षेत्रों में खनिज की पूर्ति करके तेजी से आधुनिक उपयोग होने वाली वस्तुओ की पूर्ति की जाए |

इसके बाद इस योजना का मुख्य उदेश्य है रोजगार और निवेश में सहयोग करना, जिसके अंतरगत खनिज आधारित उद्योगों से लाखों की संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगी और साथ ही भारत में भी विदेशी निवेशकों को भी निवेश करने का बड़ा अवसर मिलेगा, इससे भारत को सबसे बड़ी फायदा ये होगी की भारत विभिन्न विभागों में उत्पादन करके आत्मनिर्भर बन जाएगी, जिससे भारत को खनिज उत्पादन और निर्यात में वैश्विक शक्ति मिलेगी, जो भारत को आने वाले समय में एक बहुत ही मजबूत और शक्तिशाली देश बनने में मदद करेगी |

राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन 2025 में सरकार की रणनीति क्या है ?

इससे संबंधित भारत सरकार की रणनीति बहुत बड़ी है, जिसकी विस्तार से व्याख्या करके आपको जानकारी करने की कोसीश करता हूँ सबसे पहला है भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण और ड्रोन,सैटेलाइट तकनीक के माध्यम से नए खनिज भंडारों की खोज, खनिज मंत्रालय और Geological Survey of India को पूर्ण तरह से तैयार करना, खनिज अन्वेषण और उत्पादन में निजी कंपनियों की हिस्सेदारी के साथ विदेशी कंपनियों और निवेशकों को खनन क्षेत्र में आकर्षित करने के लिए ये एक बहुत बड़ी नीति सरकार के द्वारा बनाई गई है |

इन सभी नीति के जरिए भारत को एक शक्तिशाली देश बनने अधिक समय नहीं लगेगा, क्युकी सरकार ने इस मिशन में अच्छी तरह से दिमाग लगा दी है, इसके अलावा इसमें और भी कई नीति अपनाई गई है, जैसे की खनन में अत्याधुनिक तकनीक AI, मशीन लर्निंग और ऑटोमेशन के जरिए की जाए जिससे बहुत काम समय में अधिक काम हो जाए, जो बिना पर्यावरण को क्षति पहुचाए सफलता से कार्य कर ले, कच्चे खनिजों के निर्यात को कम कर, उन्हें घरेलू उद्योगों में बदलना, रेयर अर्थ मिनरल्स के लिए विशेष प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की जाएगी, साथ ही IITs और अन्य संस्थानों के सहयोग से भारत को तकनीकी में भी सबसे आगे लाया जाए, बैटरी, सेमीकंडक्टर और ग्रीन एनर्जी से जुड़े खनिजों पर रिसर्च।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *