BPSC फर्जी कोचिंग अलर्ट 2025: बिहार लोक सेवा आयोग बिहार की सबसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित भर्ती आयोगों में सबसे पहले स्थान पर आती है, जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती आरंभ की जाती है, इसी बीच BPSC के तहत एक बहुत ही महत्वपूर्ण सुचना जारी की गई है, जिसमें ये जानकारी दी गई है की राज्य में ऐसे बहुत सारे कोचिंग सेंटर है, जो अपनी कोचिंग को लोकप्रिय बनाने के लिए ये झूठे दावे कर रहे है की उनके कोचिंग से पढ़ाए गए जीतने भी प्रशन है उसी प्रकार की प्रशन BPSC की परीक्षा में लगभग आते है, लेकिन ये बात पूरी तरह असत्य है, इस बात की घोषणा लोक सेवा आयोग ने की है, जिसमें उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभियार्थियों के लिए खासकर ये सुचना जारी की गई है और बताई गई है की ऐसे भ्रामक और धोखाधड़ी में न फसे और सुरक्षापूर्वक अपनी तैयारी पर ध्यान दें |
BPSC फर्जी कोचिंग अलर्ट 2025 क्यू जारी करनी पड़ी ?
बिहार लोक सेवा आयोग को मुख्य तीन कारण से इस नोटिस को जारी करना पड़ा, जिसमें सबसे पहला वजह है कोचिंग सेंटर के द्वारा गुमराह की जाने वाली रणनीति से सभी अभियार्थियों को मुक्त करवाने के लिए, क्युकी अभी कुछ निजी कोचिंग अपने लोकप्रियता को बढ़ाने और अधिक से अधिक उम्मीदवार को अपने कोचिंग में आने के लिए आकर्षित कर रहें है, वो ये भी बोल रहे है की हमारे संस्थान में जीतने भी लिखित या मौखिक टेस्ट लिए जाते है, उसी से मिलता जुलता प्रशन BPSC के प्रशनपत्र में आते है, जो की एक भरामक झूठ है,
इसके अलावा इस अलर्ट को जारी करने का मुख्य उदेश्य है अभियार्थी को आर्थिक सोशन से बचाने का, क्युकी इन सभी दावों से निजी कोचिंग सेंटर लोग सेवा आयोग की तैयारी कर रहे उम्मीदवार को आकर्षित कर लेती है, उसके बाद उन सभी से कई गुण अधिक फीस की मांग करती है, जिससे इनके आर्थिक स्तिथि कमजोर हो जाती है, जिसका सबसे बड़ा नुकसान BPSC को होता है क्युकी इस नाम से लोगों को अटूट विश्वास है, जिसे कुछ निजी कोचिंग सेंटर बदनाम कर रही है, मुख्य रुप से इसी बदनामी के चलते इस आयोग को अलर्ट की नोटिस जारी करनी पड़ी, जिससे इन विभाग पर किसी भी प्रकार की कोई सवाल न खड़ा हो और ये यथावत चलते रहे |
BPSC फर्जी कोचिंग अलर्ट 2025 के माध्यम से अभियार्थियों के लिए मुख्य सुझाव क्या सब है ?
इस सुचना के जरिए लोक सेवा आयोग ने क्षत्रों के लिए 4 मुख्य सुझाव दिए है, जिसका इनको अनिवार्य रुप से पालन करना है, जिसमें सबसे पहला ये बताया गया है की इस विषय से संबंधित क्षत्र केवल BPSC के आधिकारिक वेबसाईट से ही परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जैसे सिलेबस, महत्वपूर्ण जानकारी, परिणाम और तिथि के बारे में देखे, उसके बाद दूसरा सुझाव ये दिए गए है की फर्जी कोचिंग संस्थान की प्रचार प्रसार से दूरी बनाए रखे, इसके बाद तीसरा में ये बताया गया है की NCERT, स्टैंडर्ड बुक्स और BPSC द्वारा जारी सिलेबस ही आपको पढ़ना है जिससे आप इस परीक्षा में सफल हो सकते है, इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है की अगर कोई भी कोचिंग सेंटेर ये दावा कर रही है की हमारे द्वारा पढ़ाए गए प्रशन ही BPSC के प्रशनपत्र में आते है तो उनके खिलाफ जल्द से जल्द लोक सेवा आयोग जानकारी देकर शिकायत दर्ज करें धन्यवाद |