Bihar sarkari noukri 2025: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी घोषणा की जिसमें उन्होंने ये बताया की बिहार में नौकरी की तालास कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी मैंने शिक्षा विभाग से मिलकर ये बात की है की सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की चौथे चरण की भर्ती आरंभ की जाये और शिक्षकों के जितने भी पद रिक्त है उनपर जल्द से जल्द भर्ती आरंभ करने का आदेश जारी किया है,
जिसमें इस बार ज्यादा जोड़ महिलाओं की तड़फ दी गई और महिलाओं के लिए लगभग 35% का आरक्षण भी दिया गया है और उन्होंने ये भी कहा है की शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित किया जाये, इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लाटफर्म ट्विटर के माध्यम से जानता के बीच साझा किया है, जिसमें चौथे चरण के अंतर्गत लगभग 1•2लाख युवाओं को शिक्षक की नौकरी देने की बात कही है।
Bihar sarkari noukri 2025 के चौथे चरण में किन स्तरों की शिक्षकों का चयनित किया जायेगा
मै आप लोगों को ये बता दु की इस बार फिर सरकार ने ये आदेश जारी किया है की प्राथमिक कक्षा से लेकर माध्यमिक कक्षा तक की शिक्षक के लिए इस भर्ती को शुरु की गई है जिसमें चार स्तर पर शिक्षकों की बहाली की जाएगी, जिसमें पहला है प्राथमिक कक्षा पहला से पाँचवा तक उसके बाद है छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक इसके बाद तीसरा स्तर है 9वी और 10वी कक्षा अंतिम और चौथा स्तर है 11वी और 12वी कक्षा की शिक्षक की न्युक्ति इन सभी पद पर अभी बहुत सारे स्थान रिक्त है फिलहाल अभी 1•2 लाख शिक्षकों की भर्ती निकली है इस चौथे चरण में जो बिहार विधानसभ चुनाव से पहले हि इस परीक्षा को आयोजन करके सभी को अपने परीक्षा के परिणाम के अनुसार सभी पद पर नियुक्ति की जाएगी।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अभी तक तीन चरण में शिक्षकों की न्युक्ति की है जिसमें पहले चरण में बिहार सरकार ने कुल 1•70 लाख शिक्षकों की न्युक्ति की गई थी,उसके बाद दूसरे चरण में 70 हजार पद पर भर्ती की हुई थी, तीसरे चरण में 65 हजार पद पर बहाली की गई थी उसके बाद अब चौथे चरण में 1•2 लाख रिक्त पद पर सरकार ने बहाली निकाली है जिस पर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हि बहाली करने का आदेश शिक्षा विभाग को बिहार सरकार ने जारी किया है।