
Bike lounch Updates: भारत में फिर एक बार धूम मचाने के लिए आ रही है रॉयल एनफील्ड की हंटर 350 इस बाइक को पहले भी कई मॉडल डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया जा चुका है, लेकिन इस बार इस बाइक को बहुत सारे आधुनिक फीचर, डिज़ाइन और बेस्ट स्ट्रक्चर के साथ इसे भारतीय बाजार में 26 अप्रैल को लॉन्च की जा रही है|
कैसी होगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की इंजन और रेंज
नई रॉयल एनफील्ड 350 की इंजन की बात करे तो इसमें 349.34cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन का सेटअप किया गया है,जो बहुत हि तगड़ी और शानदार इंजन है,जिसे कम्पनी के द्वारा खाश कर इसी बाइक के लिए डिज़ाइन करवाई गई है, जो 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूर्ण रूप से सक्षम है,
इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स का सेटअप किया गया है, इसकी रेंज की बात करे तो इस बाइक को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जो 130 किमी/घंटा बड़े असानी से चल सकती है इस इंजन में इतनी क्षमता प्रदान की गई है जिस वजह से ये बाइक60 किमी/घंटा के हिसाब से स्पीड पकरने में मात्र 5 सेकंड का समय लगता है।
bike lounch updates:रॉयल एनफील्ड 350 की टंकी,मैलेज, सेफ्टी और ब्रेकिंग सिस्टम कैसी होगी
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की टंकी की बात करे तो इसमें एक शानदार 13 लीटर की क्षमता वाली टंकी का सेटअप किया गया है जो 13 लीटर पेट्रोल बड़े असानी से स्टोरे कर सकती है, इसके बाद इसकी मलेज की बात करे तो ये बाइक 1 लीटर में लगभग 36 km की मैलेज बड़े असानी से देने में पूर्ण रूप सक्षम है।
इसके अलावा इस बाइक की सेफ्टी की बात करे तो इसमें सेफ्टी के लिए इस बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है,रियर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है,ट्यूबलेस टायर दी गई है जो पंचर बहुत कम होगी अगर होगी भी तो भी आप चला सकते है,यह कॉन्फ़िगरेशन शीर्ष गति पर भी सुनिश्चित ब्रेकिंग प्रदान करता है।
bike lounch updates: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कब लो की कितनी कीमत हो सकती है
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को नई फीचर डिज़ाइन के साथ 26 अप्रैल को भारतीय बाजार में विश्व स्तर सेल के लिए लॉन्च की जा रही है,इसकी कीमत की बात करे तो इसके बारे में कम्पनी के द्वारा जानकारी दी गई है, जिसमें ये बताया गया है की शुरुआती शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये रखे गये है।