Delhi News: अभी अभी एक आग लगा देने वाली खबर की जानकारी मिली है जिसमें ये बताया गया है की प्रवर्तन निदेशालय ने भारत की दो सबसे बड़ी कंपनी को एक नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने इन दोनों कंपनी के मालिक को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है, इस कंपनी के बारे में ये जानकारी ED को मिली है की ये कंपनियां गैर कानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप की अपने प्लेटफार्म से वोज्ञापन के माध्यम से बढ़ावा देने के आरोप लगाया गया है।
ED का ये आरोप है की गूगल और मेटा के खिलाफ इस विषय में सबूत भी मिली है, जिसमें ये बताया जा रहा है की ये दोनों टेक्नोलोजी कंपनी ने कई ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को अपने सहयोग से बढ़ाबा दिया है, क्युकी इन कंपनी ने देश में अच्छा नाम बनाया है जिस पर जानता आँख बंद करके भरोषा करते है, ऐसी स्तिथि में इन कंपनियों ने फर्जी ऐप को प्रमोट करके करोड़ो लोगों को भर्मित करके उनसे कई करोड़ रुपये ठगे है इसी फ्रॉड में ED ने तहकीकात की जिस जिसमें इन दोनों टेक्नोलोजी कंपनी के भी नाम उच्छल रहे है इसी आधार पर जबाव मांगने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस के माध्यम से 21 जुलाई को इन दोनों कंपनी के मालिक को बुलाया है।
Delhi News: ED ने कितने लोगों को गलत विज्ञापन करने के आरोप में एक्शन लिया
इस साल भारत में प्रवर्तन निदेशालय की तड़फ से लगभग बहुत सारे फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले के ऊपर कदम उठाये है जिसमें देश के बड़े बड़े सेलिब्रिटीज, बड़ी कंपनी और देश भर में किसी भी प्लेटफॉर्म पर चलाये जा रहे विज्ञापन में जो दिखाया जाता है, वो सही है या गलत उसकी सबूत देना जरूरी है, इसी में कई कंपनी और उसके साथ जो अभिनेता विज्ञापन में भाग लेते है उन सब पर देश के लोगों को विज्ञापन के माध्यम से भर्मण करने का आरोप लगाया गया, की ये जो आप लोग विज्ञावान चला रहे है ये सही है या गलत उसे सावित करें, जिसे कंपनी और अभिनेताओं सावित नहीं कर पाई जिस वजह से इन पर कानूनी करोवाई हुई और भारी संख्या में इसका भूकतान करना परा।
Delhi News हालही में ED गूगल और मेटा पर क्यों ऐसा आरोप लगाया है
जानकारी के आधार पर ऐसा बताया गया है की इससे पहले किसी भी प्रकार की विज्ञापन जो अभिनेताओं के द्वारा प्रोमोट किया जा रहा था, उसे सही सावित नहीं कर पाने के बाद अभिनेताओं और कंपनी दोनों को भारी भुक्तान करना परा था जिसके बाद छोर दी गई, हालही में ED को जानकारी मिली है की अब गूगल और मेटा गैर कानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट करके देश में लोगों से पैसे लगाने के लिए एक सही प्लेटफार्म बता कर उनसे कई करोड़ रुपया लगवा दिया जिसमें ये कंपनी अपनी अच्छी कमाई की है ऐसा आरोप गूगल और मेटा पर प्रवर्तन निदेशालय ने लगाई है।