Delhi News: कश्मीर के पहलगांव हमले को लेकर एक और बड़ी खुलासा हुई है जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है की 22 अप्रैल को जो कुछ आतंकवादियों के कश्मीर के मिनी स्विट्जरलैंड पर हमला किया था उसमें सबसे बड़ा हाथ पाकिस्तान का था, जिसमें लगभग 28 लोगों की मौत हुई और 20 लोग घायल हुए थे,उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रही है उसमें भारतीय सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सारे कदम उठाये है जिससे पाकिस्तान को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पर रहा है, इतना हि नही भारत सरकार ने देश की सुरक्षा का जिम्मा भारत के विभिन्न विभाग के सेनाओं को दे दी है।
जिस वजह से पाकिस्तान और भी अधिक डरा हुआ है क्युकी अब अगर ये सेना भड़क गई तो इन्हें रोकने का पावर किसी में भी नहीं है क्युकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को दुश्मन और आतंकवाद के खिलाफ करोवाई की पुरी छुट दे दी है, ऐसे में किसी ने भारतीय सेना पर या भारत पर हमला किया तो उसको तगड़ी जवाव मिलेगी, वो भी तुरंत क्युकी अब भारतीय सेना को इतनी छुट मिली है की अब अगर कोई इन पर हमला करता है तो उस स्तिथि में इन सेनाओं को किसी से कोई आदेश लेने की कोई जरूरत नही है वो उसी समय उनपर भी हमला करके इट का जवाव पत्थर से दे सकते है ये छुट कश्मीर हमले के बाद भारतीय सरकार ने भारत के सेना को दी है।
Delhi News: पागलगांव हमले पर रोबर्ट वाड्रा ने क्या व्यान दिया है
ऐसी स्तिथि में एक बड़ा व्यान जारी हुआ है जो भारतीय कोंग्रेस के नेता राहुल गांधी के बहनोई और प्रियंका गांधी के पती रोबर्ट वाड्रा ने पहलगांव हमले के बाद एक बड़ा व्यान दिया जिसमें उन्होंने कहा की 22 अप्रैल को जो पहलगांव आतंकी हमला हुआ वो पूरे हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ है क्युकी इसमें 28 लोग मारे गये उसमें कुछ मुस्लिम भी थे उस आधार पर हम ये कैसे कह सकते है की पाकिस्तान ने सिर्फ हिंदुओ को मरने के लिए आतंकी हमला किया, इस व्यान से वो भारत को भटकाने की कोशिश किया, इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है की इस हमले का मुख्य कारण भारत सरकार है क्युकी वो भारत के हिन्दुओं को काफी सहयोग करती है जिस वजह से मुस्लिम धर्म के लोग डरे हुए है इसी वजह से भारतीय मुस्लिम हि आतंकवाद बनकर हिन्दुओं को मारने की कोशिश कर रही है।
Delhi News: रोबर्ट वाड्रा के व्यान के बड़ा क्या हुआ
हलाकि रोबोर्ट वाड्रा के इस व्यान के बाद इनपर कानूनी करोवाई शुरु कर दी गई है और इन्हें क्रिमिनल घोषित करते हुए इनपर कंप्लेन फाइल करने की आदेश दी गई है लेकिन इससे पहले इनपर जो कंप्लेन रॉबोर्ट वाड्रा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट की गई है उस फैसले के बाद इनपर ये कम्प्लेन दर्ज होगी।