Google News: गूगल ने हालही में एक नई टेक्नोलॉजी का निर्माण किया है जो गूगल के ऊपर आने वाली सभी समस्याओं या खतरों की जानकारी जैसे किसी भी डाटा का लीक होना, लीक हुए डाटा की वजह से हैक होने से पहले हि ये ai एजेंट उसको सही करके हैकर्स को मुँह तोड़ जबाब देने के लिए इस ai टेक्नोलोजी का निर्माण किया गया है जो गूगल के लाखों करोड़ो डाटा को सुरक्षित रखने में सक्षम है।
इस टेक्नोलॉजी के आ जाने के बाद हैकर्स के लिए असंभव हो गया है अब गूगल को हैक करना, ये ai टेक्नोलोजी गूगल से लीक हुई किसी भी डाटा को हैकर्स तक पहुँचने से पहले हि कंपनी को सतर्क कर देगी की आपका ये डाटा लीक हुआ है और आप इसको ऐसे ना ऐसे करके सही कर सकते हैं, इतना हि नहीं ये नया टेक्नोलॉज कंपनी को ये भी जानकारी प्रदान करेगी की ये डाटा किस गलती की वाजह से लीक हुई है।
Google News क्या है AI टेक्नोलोजी big स्लीप
big sleep एक नया AI टेक्नोलोजी है जो Google DeepMind और Google Project Zero ने की मदद सा तैयार की गई है जिसका काम सॉफ्टवेयर में छिपी गलतियों का पहचान करके उसको सही करने का काम करता है, इतना हि नहीं ये ai टेक्नोलोजी किसी भी साइबर क्राइम या हैकर्स के द्वारा हैक से बचाने का भी काम करता है, जो एक बहुत हि मददगार और एडवांस्ड फिचर है, जो कंपनी की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने में सक्षम है।
Google News: Big sleep AI ने कैसे गूगल को साइबर क्राइम से बचाया
बिग स्लीप ai टेक्नोलोजी ने गूगल की एक साल में दो बार साइबर क्राइम से बचाया है सबसे पहला नवंबर 2024 में बिग स्लीप ने गूगल के सॉफ्टवेयर में खतरे को ढूंढ़कर गूगल के ai इंटेलीजेंट डिपार्टमेंट को दिया जिसके बाद उन सभी ने उसे टाला, उसके बाद दूसरी बार जुलाई 2025 में बिग स्लीप ने SQLite नाम के डेटाबेस सॉफ्टवेयर में एक खतरा को ट्रैक करके उसकी सूचना ai इंटेलीजेंट डिपार्टमेंट को दी जिसे हैकर्स के फ़ायदा उठाने से पहले हि बिग स्लीप की मदद से ठीक कर लिया गया जिससे दूसरी बार गूगल इस ai की मदद से हैक होने से बचा।
गूगल के ceo ने इस नई ai एजेंट big sleep के बारे में क्या कहा
गूगल के ceo सुंदर पिचाई ने अपने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म x पर ये जानकारी साझा किया है की अब गूगल को साइबर अटैक से बचने के लिए एक नया AI टेक्नोलोजी की प्राप्ति हुई है जो किसी भी साइबर अटैक को होने से पहले हि उसे ai एजेंट big sleep की मदद से नाकाम कर दिया जायेगा, ये दूसरी बार गूगल को साइबर क्राइम के अटैक को पहले हि पहचान करके big sleep AI टेक्नोलोजी ने बचाई है अब गूगल की सिक्योरिटी कई गुना अधिक मजबूत हो गई है।