IPL 2025 News: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 53 वा मैच रविवार 4 मई को दोपहर 3:30 बजे से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयलस के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयलस को 1 रन से कोलकाता ने हार का मुँह दिखाया।
पहली बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बल्लेबाजी के लिए अपने टीम की जोड़ी को मैदान पर भेजी जिसके बाद उसने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुक्सान पर 205 रन बनाई और राजस्थान रॉयलस को जीतने के लिए 206 रन का विशाल स्कोर दिया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 206 रन बनाई उसमें आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में 57 रन की एक शानदार नाबाद पारी खेली, इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 31 गेंद में 44 रन बनाई,रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 25 गेंद में 35 रन बनाई,अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद में 30 रन बनाई, रिंकू सिंह ने 6 गेंद में 19 रन की सबसे तेज और जबरदस्त नाबाद पारी खेली और सुनील नारायण ने 9 गेंद में 11 रन बनाई इसी के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयलस को जीतने के लिए 206 रन का स्कोर खड़ा किया।
IPL 2025 News:206 रन का पिछा करते हुए राजस्थान रॉयलस की बल्लेबाजी
इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा बनाये गये 206 रन के टारगेट को चेज करने राजस्थान रॉयलस की टीम मैदान पर आई जिसने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन हि बना पाई जिस वजह से राजस्थान रॉयलस को मात्र 1 रन से फिर इस मैच में हार का सामना करना परा है।
इस मैच में 206 रन को चेज करते हुए राजस्थान रॉयलस ने 205 रन बनाई उसमें रियान पराग ने जबरदस्त 45 गेंद में 95 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, इसके बाद यशस्वी जयसवाल ने 21 गेंद में 34 रन बनाई,शिम्रोन हेटमायर ने 23 गेंद में 29 रन बनाई, शुभम दुबे ने 14 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली, जॉफ्रा आर्चर ने 8 गेंद में 12 रन बनाई इसके अलावा कुणाल सिंह राठोर ने 0, ध्रुव जुरेल 0 और वांडिंडु हसरंगा 0 इसी के साथ राजस्थान रॉयलस ने 205 रन बनाई, लेकिन खराब किस्मत या फिर किसी भी वजह से 1 रन से हार का मुँह देखना परा।
IPL 2025 News: इस मैच में राजस्थान रॉयलस और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयलस प्लेइंग11:-यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वांडिंडु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग11:-रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।