IPL 2025 News: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 53वा मुकाबला रविवार 4 मई को दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयलस के बीच खेला जायेगा जिसकी पुरी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त करे।
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयलस की स्तिथि
इस सीजन में राजस्थान रॉयलस और कोलकाता नाइट राइडर्स की परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें राजस्थान रॉयलस की स्तिथि बहुत गंभीर दिख रही है क्युकी इस सीजन राजस्थान रॉयलस की टीम ने कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जिस वजह से इस टीम की स्तिथि खराब है ऐसी स्तिथि हो गई है की अब अगर राजस्थान रॉयलस इस मैच में किसी भी हालत में जीत हासिल नहीं करती है तो इस सीजन अब प्लेऑफ से बहार कर दी जाएगी, इसलिए राजस्थान रॉयलस के लिए ये मैच प्लेऑफ में बने रहने के आखरी उम्मीद है, क्युकी इस सीजन राजस्थान रॉयलस ने अभी तक इस सीजन में कुल 11 मैच खेले है जिसमें 3 मैच में जीत हासिल किये है बांकी के 8 मैच में हार का सामना करना परा है जिस वजह से इसको इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के अंक तालिका में 6 पॉइंट के साथ 8वे स्थान पर जगह मिली है।
इसके अलावा अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करे तो इसकी स्तिथि राजस्था रॉयलस से कुछ हद तक बढ़िया है लेकिन अगर वो इस मैच को हलके में लिए तो इनपर भारी पर सकता है, ये भी लगभग अंक तालिका में निचे हि अपनी जगह बनाई हुई है ऐसी स्तिथि में ये अगर 2 मैच लगातार हारे तो इनको भी इस सीजन में प्लेऑफ से बहार जाना होगा, लेकिन इनके पास फिर भी राजस्थान रॉयलस से अधिक मौका है अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए क्यूकी इसने अभी तक इस सीजन में कुल 10 मैच खेले है जिसमें 4 मैच में जीत हुई एक मैच ड्रो हुई और बांकी के 5 मैच में इनको भी हार का मुँह देखना परा है लेकिन इसके बाबजूद भी कोलकाता नाइट राइडर्स 9 पॉइंट के साथ अंक तालिका में 7वे स्थान पर अपनी जगह बनाई हुई है।
IPL 2025 News: कोलकाता की ईडन गार्डन्स पिच कैसी होगी।
ये मैच रविवार 4 मई को दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयलस के बीच एक बेहद रोमांचक और टक्कर की मैच खेला जायेगा, इस पिच की बात करे तो ये पिच बल्लेबाजों को हि सहयोग करती है जिस वजह से इस पिच पर बल्लेबाज अधिक से अधिक रन बटोरने में सफल हो जाति है उसी कारण से इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकती है, यहाँ गेंदबाजो को बहुत मुश्किलों का सामना करना परता है फिर भी गेंदबाज यहाँ चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं।
IPL 2025 News: इस मैच में राजस्थान रॉयलस और कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग11:-रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयलस प्लेइंग11:-यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वांडिंडु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना और तुषार देशपांडे।