IPL 2025 News: 2 रन से जीत से पीछे रह गई राजस्थान रॉयलस जिसे लखनऊ ने हराया

IPL 2025 News: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 36वा मैच शनिवार 19 अप्रैल को शाम 7:30 से जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम पर लखन सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयलस के बीच जबरदस्त मुकाबला खेला गया जिसमें राजस्थान रॉयलस को मात्र 2 रन की कमी होने की वजह से हार का मुँह देखना परा और इसी 2 रन से लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत पक्की हुई।

पहले बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की प्रदर्शन

इस मैच में टॉस जीतकर पहली बल्लेबाजी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इसने इस मैच में 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पर 179 बनाई और राजस्थान रॉयलस को जीतने के लिए 180 रन का टारगेट दिया,

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी के दौरान 180 रन का टारगेट खड़ा किया उसमें एडेन मार्कराम ने 45 गेंद में 66 रन का सबसे अधिक योगदान दिया, आयुष बदौनी ने 34 गेंद मे 50 रन बनाई,अब्दुल समद ने 10 गेंद में 30 रन का शानदार प्रदर्शन की,निकोलस पूरन ने 8 गेंद में 11 रन का योगदान दिया,डेविड मिलर ने 8 गेंद में 7 रन बनाई और मिशेल मार्श ने 6 गेंद में 4 रन बनाई इन सब के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 179 रन पर गया और राजस्थान रॉयलस को जीतने के लिए 180 रन का टारगेट दिया।

जीतने के लिए बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयलस की टीम का प्रदर्शन

इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा दिये गये टारगेट को पुरा करने के लिए राजस्थान रॉयलस की टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने आई जिसने इस मैच में निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 178 रन बना पाई,जिस वजह से इस मैच को जीत नहीं सकी और मात्र 2 रन से इस टीम को बहुत बड़ा झटका लगा,इसी कारण से राजस्थान रॉयलस की टीम को इस मैच में जीत के बिल्कुल करीब से खाली हाथ लौटना परा।

इस टीम ने जो 180 रन के टारगेट का पिछा करते हुए 178 रन बनाई उसमें यशस्वी जयसवाल ने 52 गेंद में 74 रन का सहयोग किया, रियान पराग ने 26 गेंद में 39 रन बनाया, वैभव सूर्यवंशी ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया उसने 20 गेंद में 34 रन का जबरदस्त पारी खेला, शिमरोन हेटमायर ने 7 गेंद में 12 रन बनाई, नितीश राणा 7 गेंद में 8 रन बनाई,ध्रुव जुरेल ने 5 गेंद में 6 रन बनाई और शुभम दुबे ने 3 गेंद में 3 रन बनाई, इन सब के सहयोग से राजस्थान रॉयलस ने 178 रन हि बना पाई, जिस वजह से हार का मुँह देखना परा।

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयलस की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयलस प्लेइंग11:-यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर) शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर,वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना वैभव सूर्यवंशी , संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे और कुमार कार्तिकेय।

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग11:-एडेन मार्कराम,मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, मयंक यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *