kashmir News: कश्मीर में 22 अप्रैल को कुछ आतंकवादियों ने कश्मीर के एक प्रसिद्ध स्थान जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है, वहाँ लोग आनंद, मकनोरंजन और बर्फीले पहारो के बीच शेयर करने के लिए देश विदेश से लोग पर्यटक के रूप में यहाँ पहुँते है, इस बीच यहाँ कई लोग शेयर करने पहुँचे थे, वही कुछ पकस्तानी और लोकल आतंकवादी ने हामला कर दिया जिसमें यहाँ मनोरंजन कर रहे लोगों की झुंड पर उसका धर्म पूछ कर गोलियों की बर्षात कर दी, उस हमले में लगभग 28 लोगों की मौत हुई है और 20 लोग बुरी तरह से जख्मी हुए है।
इस हमले से लोग काफी दुखी है क्युकी इसमें कई लोग मारे गये है जिसमें कुछ बच्चे, बुजुर्ग, महिला और जवान किसी को भी इन आतंकवादियों ने नहीं बक्सा जिस वजह से ये एक बहुत बड़ी घटना बन गई है क्युकी इस बार फिर आतंकवादियों ने भारत के अंदर घुसकर ये हमला किया है जिससे सभी लोग डरे हुए है और भिविन्न प्रकार के सवाल कर रहे है,उसमें ये बोल रहे है की अब अपने घर में भी लोग आतंकी हमले से सुरक्षित नहीं है, इसी प्रकार की कई सवाल उठ रहे है।
kashmir news: भारतीय सरकार ने क्या कदम उठाया है,
पहलगांव हमले के बाद इस हमले से भारत सरकार भी काफी क्रोधित है और इन्होंने इस आतंकी हमले की वजह से गवर्नमेंट के जितने भी समूह है उन सब के साथ इस मुद्दे पर बात चित करने के लिए और इन आतंकवादियों के खिलाफ कदम उठाने के लिए एक बैठक किये है, इसके आलावा इन्होंने इस आतंकवादी की पुरी रिपोर्ट इंटेलीजेंस के द्वारा तैयार करवाई है उसमें ये जानकारी मिली है की इस हमले के पीछे पाकिस्तान का बहुत बड़ा हाथ है, जिस वजह से सरकार क्रोधित होकर पाकिस्तान के खिलाफ कई पाँच बड़े फैसले किये है।
kashmir news: पहलगांव हमले को लेकर भारत सरकार ने कौन से 5 फैसले किये है।
इस हमले के बाद सरकार ने पाँच बड़े फैसले किये है।
1.सिंधु नदी की जल को रोकने का फैसला किया है क्युकी इस नदी के जल की वजह पाकिस्तान के लगभग 50 मिलियन एकड़ खेती योग्य जमीन की सिचाई होती है जिसमें कुछ और नदिया शामिल हैं।
2.इंट्रीग्रेटड अटारी पोस्ट बंद करवाने का फैसला किया गया है, अटारी पोस्ट से बहुत बड़ा व्यवसायिक केंद्र है जहाँ भारत और पकिस्तान के बीच व्यवसायिक निर्यात होता है, जिसमें खासकर कृषि उत्पाद और कपड़ो का निर्यात होता है।
3.पाकिस्तानियों का विजा रद,इससे अब पाकिस्तान से कोई भारत नही आ सकता है, ये एक बहुत बड़ा फैसला है जो भारत सरकार के द्वारा कश्मीर हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लिया गया है।
4.जितने भी पाकिस्तानी भारत में है उन सब को 48 घंटे का टाइम दिया गया है और ये बोला गया है की उन सब को दिए गये टाइम के भीतर भारत छोरकर अपने मुल्क जाना होगा क्युकी हम आतंकवाद के जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है।
5. पाकिस्तान में उच्चय रक्षा कर्मचार्यों को वापस करना, इससे ये होगा की पाकिस्तान और भारत के बीच अब किसी भी प्रकार की कोई सम्बंध नही रहेगी।
इस बार ये आतंकी हमला पाकिस्तान को बहुत मेहंगा पर गई है क्युकी पाकिस्तान ने भारत के साथ जितने भी समझौते किये उन सभी को रद कर दिये।