Mahindra xuv 3xo ev: भारत में जल्द लॉन्च होगी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार

Mahindra xuv 3xo: महिंद्रा कंपनी फिर एक बार भारत में अपना जलवा विखेरने के लिए बहुत जल्द भारत में अपनी नई Mahindra xuv 3xo इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा की है, हलाकि ये कार आधुनिक तकनिकी और एडवांस्ड फिचर की कार होगी जिसमें शमदार फीचर और खुबशुरत देखने को मील सकती है।

Mahindra xuv 3xo ev में कैसी बैटरी का सेटअप दिया जा रहा है

Mahindra xuv 3xo ev कि बैटरी और रेंज की बात करे तो इस कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में ऐसा बताया गया है की महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार में डुअल बैटरी की सुविधा दी जा रही है, जिसमें एक बैटरी 34kwh की है और दूसरी बैटरी 39kwh कि दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए एक DC फ़ास्ट चार्जर भी दी गई है जो इस बैटरी को कम से कम समय में फुलचार्ज करने में सक्षम है, इसकी रेंज की बात करे तो ये बैटरी एक बार चार्ज होने के बाद बड़े असानी से 400 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा ताय कर सकती है।

Mahindra xuv 3xo ev कि इंटीरियर और एक्सटीरियर फीचर कैसी दी गई है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार में कई सारी एडवांस्ड फिचर होने की जानकारी दी गई है जिसमें10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,10 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डबल ज़ोन ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ, यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरे इसके अलावा और भी कई सारी एडवांस्ड फिचर होने की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार की एक्सटीरियर फीचर की बात करे तो इसमें भी कई सारी फीचर हो सकती है जैसे की पैनोरमिक सनरूफ,17-इंच के अलॉय व्हील,LED DRLs और टेललैंप्स,,360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम,स्प्लिट रियर स्पॉइलर,ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के अलावा भी बहुत सारी एडवांस्ड फिचर दी गई है।

Mahindra xuv 3xo ev भारत में कब और कितने कीमत में लॉन्च किया जायेगा

महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार को एडवांस्ड फिचर के साथ साल 2025 के अंतिम महीने में लॉन्च होने संभावनाएं जताई गई है, जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत की बात करे तो कंपनी की तरफ से साझा की गई जानकारी में बताया गया है की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 17 से 20 लाख तक के बीच होगी, इसी कीमत के साथ भारत में इस कार को बेचा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *