Mg M9 New car: भारत में एक बार फिर नई मॉडल की लगजरी कार लॉन्च किया जा रहा है जिसे नई तकनिकी के साथ डिज़ाइन किया गया है, ये कार एक लम्बी कार में से एक होगा जो बेहद आरामदायक देखने को मिल सकती है, इस कार में विभिन्न प्रकार की सुविधा और फीचर दी गई है जो लोगों को अपनी तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित करता है, आरामदायक के साथ साथ इस कार की लूक भी बेहद खुबशुरत है।
Mg M9 New car की क्या सब नई फीचर है
इस कार की फीचर की बात करे तो इसमें विभिन्न प्रकार की नई फीचर दी गई है, सबसे पहले मै आप लोगों को ये बता दु की ये एक इलेक्ट्रिक कार है जिसकी बैटरी और रेंज की बात करे तो इस कार में 90kWh की निकल मैंगनीज कोबाल्ट की बैटरी का सेटअप किया गया है ये बैटरी एक बेहद पावर फुल बैटरी है, जो इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करता है,
ये बैटरी 245 bhp की पावर और 350 nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूर्ण तरह से सक्षम है, इसके साथ इस बैटरी को चार्ज करने के लिए 160 KW का DC फास्ट चार्जर दिया गया है, 90 मिनट में इस बैटरी को चार्ज करने में सक्षम है,ये बैटरी एक बार चार्ज होने पर बड़ी असानी से 548 किलोमीटर की लम्बी यात्रा ताई कर सकती है।
Mg M9 New car की डिज़ाइन कैसी होगी
इस कार की डिज़ाइन की बात करे तो इसके रियर में एक आकर्षित ग्रिल, LED हैडलैंप्स दी गई है,इसके अलावा इस कार में19 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जिसमें सेल्फ हीलिंग कांटिनेंटल की टायर का सेटअप किया गया है, इस कार की पीछे के गेट में स्लाइड होकर ओपेन होने का फीचर दिया गया है, इसके अलावा इसमें और भी कई सरे इंटीरियर फीचर दी गई है जिसमें बड़े आसानी से आप सो कर यात्रा पुरा कर सकते है,इसके इंटीरियर में एक जबरदस्त 12.23 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट का सिस्टम दिया गया है,
7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का भी सेटअप किया गया है,इसके साथ इसमें एक जबरदस्त कैमरा और छत पर सनरुफ की भी सुविधा प्रदान की गई है, जो इस कार की एक्स्ट्रा फीचर है,इसकी खुबशुरती को और भी बढ़ावा देती है,इतना हि नहीं इस कार में सुरक्षा के लिए भी कई फीचर प्रदान की गई है जैसे की7 एयरबैग्स 360 डिग्री घूमने वाला कैमरा, चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक के साथ इस कार को तैयार किया गया है।
Mg M9 New car कब और कितने कीमत के साथ लॉन्च होगी
इस कार को इन सभी फीचर के साथ 21 जुलाई 2025 को बड़े पैमाने पर भारतीय बाजार में विश्व स्तर पर लॉन्च किया जायेगा, जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत की बात करे तो कंपनी के द्वारा जितनी भी जानकारी साझा की गई उसमें ये बताया गया है की इस नई कार की कीमत 65 से 70 लाख के बीच रखा गया है।