Robert vadra: रोबर्ट वाड्रा को लगातार दूसरे दिन पूछ ताछ करने के लिए बुलिया गया है

Robert vadra: दिल्ली मे जमीन सौदे में हुए कुछ घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कोंग्रेस ने नेता राहुल गांधी के बहनोई रोबर्ट वाड्रा को फिर से बार उस घोटाले से जुड़ी मामला को लेकर पूछ ताछ के लिए आज बुलाया गया है,इससे एक दिन पहले यानी की मंगलवार को भी इनसे लगभग 6 घंटे तक पूछ ताछ की गई,जिसके बाद आज बुधवार को फिर इनको पूछताछ के लिए बुलाया गया है और आज भी इनसे उसी विषय में पूछताछ की जाएगी।

हलाकि रॉबोर्ट वाड्रा 56 साल के है जिन्हें सबसे पहले इस मामला को लेकर 8 अप्रैल को बुलाया गया था,ये मामला हरियाणा के शिकोहपुर के एक जमीन घोटाला से सम्बंधित है उस विषय में रॉबोर्ट वाड्रा ने पहले पूछताछ के दौरान कहा है की मै बेक़सूर और मुझे सियासी विरोधियों के द्वारा गलत मामला में फसाया जा रहा है।

इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म से एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है की मुझे सरकार के द्वारा उनको एक नोटिस दिया गया है जिसमें ये कहा गया है की वो अभी कुछ भी नही कर सकते हैं, इसके साथ हि वो ना किसी व्यवसायिक कार्य कर सकते है।

इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है की वो जो अपने जन्मदिन से सप्ताह में लोगों को भोजन करते है,सेवाएं प्रदान करती है,पूरे क्षेत्र मे भ्रमण करके गरीब ,असहाय लोगों की मदद करते है,उस क्षेत्र के बच्चों को अच्छा अच्छा गिफ्ट प्रदान करती है वो असब भी अगले कुछ दिन यानी की जब तक इस घटालों के मामला पुरी तरह क्लियर नहीं हो जाति और असली आरोपी नहीं सामने आ जाति है तब तक आप ना कुछ कर सकते है और ना कही जा सकते है ये आदेश सरकार के द्वारा रॉबोर्ट वाड्रा को दिया गया है।

इसके बाद उन्होंने ये कहा है की पूछताछ के दौरान जितने सावल पूछे गये थे उन्होंने सभी सवालों कर जवाव सही सही दिये हैं और रॉबोर्ट वाड्रा ने ये भी कहा है की इस भूमि घोटाला में मेरा कोई हाथ नहीं है,मेरे पास ऐसा कुछ है हि नहीं जिसे मै आप लोगों से छिपाऊ इसलिए मै बेक़सूर हुँ और मै ये जानता हूँ की सत्य की हमेशा जीत होती है।

इसी वजह से मुझे जो करने के लिए कहा जाता है वो मै चुप चाप शांति पूर्वक करते जा रहा हुँ ,मुझे प्रवर्तन निदेशालय ने द्वारा बुलाकर बार बार पूछे गये सवाल हि पूछे जाते है जिस पर मै वही जबाब देता हुँ और मुझे पूर्ण विश्वास हिए की मै निर्दोष हुँ और मेरी हि जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *