Royal enfield classic 350: भारत में एक बार फिर युवाओं के दिल पर राज करने के अप्रैल 2025 में भारतीय बाजार में नई फिचर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ धूम मचाने के लिए रॉयल एनफील्ड कम्पनी के द्वारा एक शानदार बाइक लॉन्च की गई है जिसका नाम royal enfield classic 350 है जिसे बड़े पैमाने पर भारतीय बाजार में विश्व स्तर पर सेल के लिए लॉन्च की गई है जिसमें बहुत सारे नई और एडवांस्ड फिचर दी गई है, जिसकी हम इस आर्टिकल के माध्यम से पुरी जानकारी देने की कोशिश करता हुँ।
Royal enfield classic 350 की इंजन कैसी है।
इस नई बाइक की इंजन की बात करे तो इसमें 349cc का दमदार इंजन का सेटअप किया गया है जो लगभग 20.2 bhp की पावर के साथ 27 Nm का टॉर्क जनरेट करने में बेहतर साबित होता है,इसके अलावा इस इंजन को खास करके कम्पनी ने इस बाइक के लिए डिज़ाइन करवाई है जो बड़े आसानी से कम आवाज के साथ अच्छी स्पीड देती है,इस बाइक को मात्र 5 स्पीड गीयर बॉक्स के साथ डिज़ाइन किया गया है जो ट्रैफिक से लेकर हाइवे तक अपनी परफॉरमेंस से लोगों की दिल को और अधिक मात्रा में लुभा रही है।
Royal enfield classic 350 की नई फीचर कैसी होगी।
अब बात करते है इस नई और दमदार बाइक की एडवांस्ड फिचर की जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है, इसमें डिजिटल-एनालॉग मीटर के साथ मोबाइल चार्ज के लिए एक शानदार चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जबरदस्त ग्रिप वाला आगे पीछे ट्यूबलेस टायर्स दिया गाय है,सुरक्षा के लिए इस बाइक में कै सारे फिचर दिये गये है जिसमें बाइक के आगे और पिछे दोनों टायर में जबरदस्त फ्रॉक का सेटअप किया गया है जो भारती रोड़ के लिए जबरदस्त है, इस बाइक के दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई है जो स्मूथली से तुरंत एक्शन लेती है,इसकी शीट मखमल के साथ डिज़ाइन किया गया है जो सफर के दौरान शरीर में किसी भी प्रकार की कोई दर्द नही उत्पन्न होने देती है।
Royal enfield classic 350 की कितनी कीमत हो सकती है।
इन सभी नई और एडवांस्ड फिचर के साथ इस बाइक को 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है जो एक शानदार बाइल है ये बिके लगभग 50Kmpl की मैलेज देने में पूर्ण तरह से सक्षम है, इसी के साथ इसकी शुरुआती शोरूम कीमत की बात करे तो इसकी कीमत लगभग 2•30 लाख रुपये रखे गये है इसी कीमत के साथ इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है।