VIVO x200 Fe: भारतीय बाजार में फिर एक बार वीवो ने अपनी झंडा फहराते हुए एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च की, इस स्मार्टफोन का नाम vivo x200 Fe है जो बेहद खुबशुरत और फीचर से भरपुर है, इस स्मार्टफोन को कई सारे आधुनिक तकनिकी और Ai फीचर के साथ डिज़ाइन किया गया है जो एक बहुत हि शानदार स्मार्टफोन है इसकी सभी फीचर की बात हम बारी बारी से करते है।
VIVO x200 Fe की बैटरी बैकअप और रेंज कैसा है
हम सबसे पहले बात करते है इस स्मार्टफोन में दी गई बैटरी की क्युकी किसी भी फोन के लिए सबसे ज्यादा और पहले बैटरी की जरूरी होती है, तो मै आप लोगों को ये बता दु की वीवो की इस स्मार्टफोन में 6500 Amh की एक जबरदस्त बैटरी का सेटअप किया गया है जिसमें कंपनी ने खुद से कुछ एक्स्ट्रा पॉवर जोरा है, इसके बाद इस बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 90W का शानदार फास्ट चार्जर दी गई है जो इस बैटरी को कम से कम समय में फुल चार्ज करने में सक्षम है, इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 25 से 30 घंटे बड़े आसानी से उपयोग कर सकते बिना किसी रूकावट के।
VIVO x200 Fe की कैमरा कैसी है
इसके बाद वीवो x200 Fe की कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा का सेटअप किया गया है जो क्वालिटी से भरपुर है,इसमें प्राइमरी में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX921 कैमरे का सेटअप किया गया है इसके साथ 50 मेगापिक्सल की पेरिस्कोप टेलीफोटो भी दी गई है, 8 मेगापिक्सल की अल्ट्रावाइड लेंस की भी सुविधा प्रदान की गई है, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए भी 50 मेगापिक्सल की वाइड एंगल का एक शानदार कैमरा का सेटअप किया गया है।
VIVO x200 Fe में डिस्प्ले और स्टोरेज कैसी है
इसके अलावा vivo x200 Fe की डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट जनरेट करने वाला 6.31इंच की एक बड़ी डिस्प्ले की सेटअप की गई है, जो वीडियो देखने और गेमिंग के लिए सबसे अच्छी डिस्प्ले माना गया है, इसके बाद इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की बात करे तो इसमें 12 GB रैम और 512 GB का एक बड़ा स्टोरेज दिया गया है।
इन सभी फीचर के साथ VIVO x200 Fe को इस हफ्ते भारतीय बाजार में तहलका मचाने के लिए लॉन्च की गई है जिसकी शुरुआती शोरूम कीमत की बात करे तो 54,999 रुपये रखी गई है इसी कीमत में भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की विक्री होगी।