अभी-अभी वोल्वो कर निर्मात कंपनी की तरफ से यह जानकारी मिली है कि भारत में बहुत जल्द वह अपनी एक नई कार लॉन्च करने के लिए तैयार किया है,इस नई कर में आपको बहुत सारे एडवांस्ड फिचर देखने को मिल सकती है वो भी आधुनिक मॉडल की टेक्नोलोजी के साथ, जो लोगों की पसंदीदा कार बन सकती है, जिसका नाम Volvo EX30 है।
इस नई कार को भारत में अक्टूबर 2025 में लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी जानकारी हमें वोल्वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर की माध्यम से मिली है, जहाँ इस कार की कई दिल लुभाने वाली फीचर के बारे मैं भी जानकारी साझा की गई है, जिसमें इसके सभी फीचर के बारे में भी विस्तार से वर्णन किया गया है, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से वर्णन करते है।
भारत में लॉन्च होने वाली Volvo EX30 पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें कई फीचर दिए हुए हैं, उन सभी फीचरों की बात हम आगे एक टेबल के माध्यम से करते हैं जिसमें इस कर की पूरी डिटेल दी गई है, आइये जानते हैं।
1• बैटरी पैक 51 kWh (स्टैंडर्ड) / 69 kWh की लोंग रेंज
2•पावर (शक्ति) 272 hp (RWD) / 428 hp (AWD)
3• ड्राइवट्रेन RWD (रियर व्हील ड्राइव) / AWD ऑल व्हील ड्राइव
4• रेंज (WLTP) 344 – 480 किमी0-100 किमी/घंटा ~5.3 सेकंड (RWD) / ~3.6 सेकंड (AWD)
5• चार्जिंग सपोर्ट में एक DC फास्ट चार्जर दिया गया है जो इसकी बैटरी को आधे घंटे में 10 से 80% तक चार्ज करने में सक्षम है।
6•इन्फोटेनमेंट सिस्टम 12.3-इंच टचस्क्रीन, गूगल बिल्ट-इन जैसी आधुनिक डिज़ाइन के साथ आने की संभावनाएं जताई गई है।
7• सुरक्षा फीचर्स ADAS, ऑटो ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट के साथ बेहद मजबूती के साथ तैयार किया गया है।
8• भारत में इसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹50 से 55 लाख के बीच रखी गई है।
इन सभी फीचर के साथ Volvo EX30 को भारतीय बाजार में बड़े पैमाने पर पेश होने जा रही है, जो भारत में एक बड़ा धमाका कर सकती है, क्युकी इसमें जितने भी फीचर दी गई है वो सभी काफी ताकतवर और आकर्षित है, जिसे भारत में अक्टूबर 2025 में लॉन्च की जाएगी।