Youtube new policy: Youtube कंपनी ने 15 जुलाई 2025 से नई पॉलिसी लागु करने का फैसला किया

Youtube new policy: दुनिया का सबसे बड़ी वीडियो प्लेटफार्म youtube ने अपने मोनेटाइजेशन के लिए एक बड़ा बदलाव किया है,अगर आप भी एक यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है तो आपके लिए एक बुरी खबर है इस बदलाव से सबसे अधिक नुक्सान नये कंटेंट क्रिएटर्स के लिए हुआ है क्युकी हालही में यूट्यूब ने सभी कंटेंट क्रिएटर्स को मैसेज की मदद से सूचना भेजी है जिसमें उन्होंने ये जानकारी प्रदान की है की अब यूट्यूब मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बड़ा बदलाव कर रहा है।

जिससे उन लोगों को बड़ी समस्या होगी, जो क्रिएटर्स एक हि तरह के वीडियो को अलग अलग चैनल से पोस्ट करता है या फिर किसी भी चैनल से कॉपी करता है ऐसे क्रिएटर्स की चैनल की मोनेटाइजेशन नहीं होगी, वीडोयो की जाँच के लिए एक प्लेटफार्म का उपयोग करेगी, जिसके तहत ये जाँच होगी की कोई भी वीडियो कंटेंट रियल, कॉपी या फिर रिपीट करके पोस्ट किया गया है इसकी शुरुआत यूट्यूब 15 जुलाई 2025 से किया जायेगा।

Youtube new policy से किसको फ़ायदा होगा

यूट्यूब की इस पॉलिसी से उन कंटेंट क्रिएटर्स को फ़ायदा मिलेगा जो अपने से कंटेंट क्रिएट करके यूट्यूब पर ऑर्गेनिक वीडियो बना कर डालते हैं, हलाकि कोई भी क्रिएटर दूसरे क्रिएटर के चैनल से कॉपी करके अपने चैनल से पोस्ट करता है ये कोई बुरी बात नहीं है लेकिन इससे जो ओरिजिनल चैनल या फिर ऑर्गेनिक तरीके से जो क्रिएटर कंटेंट क्रिएट करता है उसको नुक्सान होता है,

क्युकी कोई भी क्रिएटर जो अपनी मेहनत से कंटेंट क्रिएट करके पोस्ट करता है उसके बाद अगर कोई दूसरा क्रिएटर उसे कॉपी करके रिपीट कर देता है वैसे में यूट्यूब का एलगोरीथम कंफ्यूज हो जाता है उस वजह से जो कॉपी करके पोस्ट डालता है उस चैनल को पहले मोनेटाइजेशन हो जाता है और जो रियल चैनल होता है उसे बाद में मिलता है, इसी को देखते हुए यूट्यूब ने मोनेटाइजेशन पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला किया है जिससे रियल और ऑर्गेनिक क्रिएटर को मोनेटाइजेशन का फ़ायदा मिले।

Youtube new policy कब से लागु होगी

यूट्यूब की इस नई पॉलिसी को यूट्यूब कंपनी द्वारा 15 जुलाई 2025 से लागु किया जायेगा,जिससे रियल और ऑर्गेनिक तरीके के कंटेंट क्रिएटर को मोनेटाइजेशन मिल सके,यूट्यूब के इस फैसले से सबसे ज्यादा नुक्सान उन क्रिएटर को होगा जो दूसरे क्रिएटर के द्वारा क्रिएट की हुई कंटेंट को कॉपी करके थोड़ा बहुत एडिटिंग करके या फिर AI कि मदद से कंटेंट क्रिएट करके पोस्ट करता है उसको सबसे अधिक नुक्सान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *